कानून व्यवस्था का जायजा लेने सड़कों पर उतरी कमिश्नर…

नोएडा, । पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह ग्रेटर नोएडा की यातायात व कानून व्यवस्था का जायजा लेने के लिए पुलिस बल के साथ बीती रात सड़कों पर उतरी। इस दौरान परी चौक में जगत फार्म का निरीक्षण किया और यातायात व कानून व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि परी चौक/जगत फार्म मार्केट जैसे व्यस्त इलाको में लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिये ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के साथ समन्वय स्थापित कर रूट मैप तैयार किया जाये।
इस रूट मैप के जरिए मालवाहक वाहनों ट्रक आदि, अर्न्तराज्जीय बसों व छोटे वाहनों के लिये अलग अलग रूट/लाईन तैयार कराकर यातायात संचालित कराया जायेगा। उन्होंने पुलिस अधिकारियों व यातायात कर्मियों को यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने तथा नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करते हुए मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत चालान करने के लिये निर्देशित किया। फुट पेट्रोलिंग के दौरान अप्पर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था डीसीपी डीसीपी ट्रैफिक सहित भारी पुलिस बल मौजूद था।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal