यातायात पुलिस ने वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाए..

नोएडा, । पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में यातायात पुलिस द्वारा लोगों को सड़क दुर्घटनाओं से बचाने एवं यातायात व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस उपायुक्त यातायात गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में यायायात पुलिसकर्मियों ने डीएनडी टोल पर लगे बैरिकेट्स व वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाएं।
इस दौरान पुलिस उपायुक्त यातायात ने कहा कि आने वाले समय में सर्दी की वजह से घना कोहरा पड़ेगा जिस कारण दुर्घटनाओं की संभावनाएं ज्यादा हैं। वाहनों पर अगर रिफ्लेक्टिव टेप लगी होगी तो वाहन कोहरे में दूर से ही दिखाई पड़ेंगे। उन्होंने टोल के अधिकारियों/कर्मियों व यातायात कर्मियों को यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करते हुए मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत चालान किए जाने के निर्देश दिए।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal