Wednesday , January 8 2025

खतौली में रालोद की जीत पर जश्न..

खतौली में रालोद की जीत पर जश्न..

ग्रेटर नोएडा, । मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट पर रालोद-सपा गठबंधन प्रत्याशी मदन भैया की जीत पर रालोद नेताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है। अल्फा-1 में रालोद जिलाध्यक्ष जर्नादन भाटी के नेतृत्व में कार्यकर्ता एकत्रित हुए और एक-दूसरे को मिठाई खिलाई। कार्यकर्ताओं ने मैनपुरी लोकसभा सीट पर डिम्पल यादव की जीत पर भी खुशी जताई। इस अवसर पर मेरठ मंडल अध्यक्ष इंद्रवीर सिंह भाटी ने कहा कि उप्र की जनता ने दु:खी होकर गठबंधन का साथ दिया है। भाजपा झूठ व भाईचारा तोडऩे की राजनीति करती है। इस मौके पर हरवीर तालान, ईश्वर सिंह, यशवीर सिंह भाटी, जितेन्द्र सिंह बैसोया, नीरज शर्मा, मनोज चौधरी सहित अन्य नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

सियासी मियार की रिपोर्ट