इंडस वैली ने क्रिकेट प्रतियोगिता जीती..

नोएडा, । एबीएसआईटी कॉलेज में गुरुवार को आयोजित प्रो टी20 इंटर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता में इंडस वैली पब्लिक स्कूल ने खेतान पब्लिक स्कूल साहिबाबाद को 143 रन से हराकर फाइनल जीत लिया। खेतान स्कूल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। बल्लेबाजी के लिए उत्तरी इंडस वैली की टीम ने 20 ओवर में 245 रन बनाए। इसमें सक्षम करवारिया ने 131, भरत राणा ने 43 और आदित्य राज ने 32 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी खेतान टीम 15.4 ओवर में 110 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इंडस वैली टीम से गेंदबाजी में वासु यादव और आदित्य राज ने दो-दो विकेट लिए। प्लेयक ऑफ द मैच सक्षम करवारिया को दिया गया। खेल अध्यापक और क्रिकेट कोच संजीव कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में गाजियाबाद और नोएजा-ग्रेटर नोएडा के 12 स्कूलों की क्रिकेट टीम ने हिस्सा लिया। प्रधानाचार्या शिखा शर्मा ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal