बिजली कनेक्शन काटने का झांस देकर रिटायर्ड सूबेदार समेत दो से लाखों ठगे..

नोएडा,। शहर में साइबर जालसाजों का जाल फैलता जा रहा है। गुरुवार को बिजली कनेक्शन काटने के नाम पर रिटायर्ड सूबेदार समेत दो के साथ 4.65 लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने दोनों मामलों में रिपोर्ट दर्ज जालसाजों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। सेक्टर-19 निवासी रिटायर्ड सूबेदार धन बहादुर राम ने बताया कि वह किराए के मकान में रहते हैं। उनके मोबाइल पर कुछ दिन पहले एक मैसेज आया। जिसमें लिखा था उनके पिछले महीने का बिजली का बिल अपडेट नहीं हुआ है। अगर वह 24 घंटे के अंदर बिजली का बिल अपडेट नहीं कराते तो उनके घर का कनेक्शन काट दिया जाएगा। आरोपियों ने ऑनलाइन बिजली का बिल अपडेट कराने के लिए मैसेज में एक नंबर दिया था। जिस पर कॉल करके उनसे संपर्क करने के लिए कहा गया था। उन्होंने नंबर पर कॉल कर दिया। जिसको एक व्यक्ति ने उठाया। आरोपी ने खुद को बिजली विभाग का कर्मचारी होने की बात कही। आरोपी ने ऑनलाइन बिजली का बिल जमा करने की बात कर पीड़ित के फोन में एक ऐप डाउनलोड करा दिया। ऐप डाउनलोड करने के कुछ ही देर में सूबेदार का फोन हैक हो गया। जालसाजों ने उनके फोन से यूपीआई के जरिए कुल 2 लाख 78 हजार रुपये निकाल लिए। बैंक से लगातार मैसेज आने के बाद उनको ठगी की जानकारी हुई। मामले में सेक्टर-20 पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal