फैक्टरी से तीन बाल मजदूर मुक्त कराए गए, प्रबंधक गिरफ्तार…

ठाणे, 10 दिसंबर । महाराष्ट्र के ठाणे जिले में तीन बच्चों को काम पर रखने के आरोप में एक फैक्टरी के प्रबंधक को गिरफ्तार किया गया है।
मीरा भायंदर-वसई विरार पुलिस आयुक्तालय के मानव तस्करी रोधी प्रकोष्ठ (एएचटीसी) ने तीनों बच्चों को मुक्त कराते हुए यह कार्रवाई की है।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया है, “सूचना मिली थी कि भायंदर के नवघर में स्थित एक फैक्टरी में कुछ बच्चों को काम पर रखा गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को परिसर पर छापा मारा। प्रेस (इस्त्री) और इलेक्ट्रिक भट्ठी पर तीन बच्चे काम करते हुए मिले।”
विज्ञप्ति के मुताबिक, फैक्टरी के 50 वर्षीय प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी), बाल श्रम (रोकथाम व नियमन) अधिनियम और किशोर न्याय कानून के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।
विज्ञप्ति के अनुसार, फैक्टरी मालिक की तलाश की जा रही है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal