Sunday , November 23 2025

भाजपा सांसद ने मंदिरों में भजन-कीर्तन और वाद्य यंत्रों की व्यवस्था करने का.. निर्देश दिया..

भाजपा सांसद ने मंदिरों में भजन-कीर्तन और वाद्य यंत्रों की व्यवस्था करने का.. निर्देश दिया..

बलिया (उत्तर प्रदेश), । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता एवं सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने मंदिरों में भजन-कीर्तन और वाद्य यंत्रों की व्यवस्था करने का अधिकारियों को निर्देश दिया है।

जिला सूचना विभाग ने बताया कि बलिया से सांसद मस्त ने निर्देश दिया है कि बलिया नगर पालिका परिषद क्षेत्र के सभी छोटे व बड़े मंदिरों का सर्वेक्षण कराया जाए और वहां पर भजन-कीर्तन एवं वाद्य यंत्रों की व्यवस्था कराई जाए।

उन्होंने कहा कि भजन-कीर्तन और वाद्य यंत्रों की व्यवस्था करने में यदि किसी प्रकार की कठिनाई आती है तो सांसद विकास निधि से धन का इस्तेमाल किया जा सकता है।

सांसद ने इस आशय का निर्देश नगर पालिका अधिशासी अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह को रविवार को दिया।

सियासी मियार की रिपोर्ट