जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में कार खाई में गिरी, दंपती की मौत.

भद्रवाह/जम्मू, । जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में एक कार के सड़क से फिसल कर गहरी खाई में गिर जाने की घटना में सेवानिवृत्त सरकारी अधिकारी और उनकी पत्नी की मंगलवार को मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि मंगत राम (62) और उनकी पत्नी शकुंतला देवी (58) गंडोह स्थित अपने आवास से जम्मू जा रही थी। उन्होंने बताया कि इसी दौरान यह दुर्घटना जाठी गांव के पास हुई।
राम खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले (एफसीएससीए) विभाग के एक सेवानिवृत्त तहसील आपूर्ति अधिकारी (टीसीओ) थे।
अधिकारी ने बताया कि उनकी कार कई सौ फुट ऊंचाई से खाई में पलट गई। पूर्व अधिकारी की पत्नी शकुंतला को बचाव दल ने मौके पर ही मृत पाया, जबकि राम ने सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दम तोड़ दिया।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal