फ्रांस. इंग्लैंड क्वार्टर फाइनल को अमेरिका में एक करोड़ से अधिक लोगों ने देखा…

न्यूयॉर्क, 15 दिसंबर । फ्रांस और इंग्लैंड के बीच विश्व कप फुटबॉल क्वार्टर फाइनल मैच को अमेरिका में 13.5 मिलियन (एक करोड़ 35 लाख) लोगों ने देखा।
फ्रांस ने वह मैच 2.1 से जीता। इसे फॉक्स पर 83 लाख दर्शक, स्पेनिश भाषा के टेलेमुंडो पर 31 लाख, फॉक्स डिजिटिल प्लेटफॉर्म पर 560000 और स्ट्रीमिंग पर 15 लाख दर्शक मिले।
नीदरलैंड और अर्जेंटीना के मैच को एक करोड़ 11 लाख लोगों ने देखा। वहीं मोरक्को और पुर्तगाल के बीच क्वार्टर फाइनल को 88 लाख दर्शकों ने देखा। क्रोएशिया और ब्राजील के बीच क्वार्टर फाइनल मैच को 74 लाख लोगों ने अमेरिका में देखा।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal