Monday , September 23 2024

अश्विन, कुलदीप ने भारत को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया..

अश्विन, कुलदीप ने भारत को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया..

चटगांव, 15 दिसंबर । बांग्लादेश के खिलाफ यहां खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन लंच के बाद भारत की पहली पारी 404 रनों पर सिमट गई। भारत के लिए पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा (90), श्रेयस अय्यर (86) और रविचंद्रन अश्विन (58) ने अर्धशतक लगाए, जबकि ऋषभ पंत (46) और कुलदीप यादव (40) ने भी महत्वपूर्ण पारियां खेलीं।

इस मुकाबले में टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत को कप्तान केएल राहुल और शुभमन गिल ने सधी शुरुआत दिलाई। हालांकि यह जोड़ी ज्यादा दूर तक नहीं जा सकी और 41 के कुल स्कोर पर गिल 20 रन बनाकर तइजुल इस्लाम का शिकार बने। इसके बाद 45 के कुल स्कोर पर खालेद अहमद ने केएल राहुल को बोल्ड कर भारत को दूसरा झटका दिया। राहुल ने 22 रन बनाए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली कुछ खास नहीं कर सके और केवल 1 रन बनाकर तइजुल इस्लाम का दूसरा शिकार बने।

112 के कुल स्कोर पर पंत 46 रन बनाकर मेंहदी हसन मिराज की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद श्रेयस अय्यर और पुजारा ने भारतीय पारी को संभाला और टीम का स्कोर 250 के पार पहुंचाया। पुजारा और अय्यर के बीच पांचवें विकेट के लिए 149 रनों की साझेदारी हुई। तइजुल इस्लाम ने पुजारा को बोल्ड कर यह साझेदारी तोड़ी। पुजारा ने 90 रन बनाए। पुजारा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए अक्षर पटेल ने 14 रन बनाए और दिन की आखिरी गेंद पर आउट हुए। उन्हें मेंहदी हसन मिराज ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। श्रेयस अय्यर 82 रन बनाकर नाबाद हैं। भारत ने दिन का खेल खत्म होने पर 6 विकेट पर 278 रन बना लिए हैं।

भारत ने दूसरे दिन 7 विकेट पर 248 रन से आगे खेलना शुरु किया।कल के नाबाद बल्लेबाज श्रेयस अय्यर अपने कल के स्कोर में केवल 4 रन जोड़कर इबादत हुसैन का शिकार बने। अय्यर ने 86 रन बनाए। इसके बाद अश्विन और कुलदीप यादव ने आठवें विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी कर भारत का स्कोर 350 के पार पहुंचाया। 385 के कुल स्कोर पर अश्विन 58 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेल मेंहदी हसन मिराज का शिकार बने। इसके बाद कुलदीप यादव भी 40 रन बनाकर 393 के कुल स्कोर पर तइजुल इस्लाम का शिकार बने। मेंहदी हसन मिराज ने 404 के कुल स्कोर पर मोहम्मद सिराज (04) को आउट कर भारतीय पारी का अंत किया। उमेश यादव 15 रन बनाकर नाबाद रहे। बांग्लादेश की तरफ से तइजुल इस्लाम और मेंहदी हसन मिराज ने 4-4 और खालेद अहमद व इबादत हुसैन ने 1-1 विकेट लिया।

सियासी मियार की रिपोर्ट