पाकिस्तान के वजीरिस्तान में आत्मघाती हमला, तीन लोगों की मौत..

इस्लामाबाद, 15 दिसंबर पाकिस्तान में उत्तरी वजीरिस्तान के कबाइली जिले के सरगर्दन इलाके में हुए आत्मघाती हमले में तीन नागरिकों की मौत हो गई और नौ सुरक्षाकर्मियों सहित 14 अन्य घायल हो गए। सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को सुरक्षाबलों का एक काफिला दत्ता खेल तहसील से मीरामशाह जा रहा था, तभी मोटरसाइकिल पर सवार आत्मघाती हमलावर ने सेना के काफिले में घुसकर मोटरसाइकिल को वाहन से टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि घायलों को जिला मुख्यालय अस्पताल मीरामशाह में भर्ती कराया गया है।
पाकिस्तानी अखबार डॉन ने सेना के हवाले से अपनी रिपोर्ट में जानकारी दी है कि घटना के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है। सुरक्षाबलों ने बताया कि इलाके में आतंकवादियों के खिलाफ खुफिया अभियान शुरू किया गया है। सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस ने इस घटना के बारे में अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal