फहमी बदायूंनी के सम्मान में महोत्सव का आयोजन..

नई दिल्ली, । ‘हर्फकार फाउंडेशन’ उर्दू साहित्य में जाने माने शायर फहमी बदायूंनी के योगदान की सराहना के लिए ‘जश्न-ए-फहमी’ आयोजित कर रहा है। फाउंडेशन ने एक बयान में बताया कि यह कार्यक्रम 30 दिसंबर को इंडिया इंटरनेशनल सेंटर (आईआईसी) में आयोजित किया जाएगा जिसमें जाने माने शायर अपनी गज़लें और शायरी सुनाएंगे।
ज़मां शेर खां, फहमी बदायूंनी नाम से मशहूर हैं। उनका जन्म चार जनवरी 1952 को उत्तर प्रदेश के बदायूं में हुआ था। उनकी भावनात्मक और संवेदनशील शायरी ने बहुत से आलोचकों और प्रशंसकों के दिल में जगह बनाई है।
फाउंडेशन के संस्थापक अज़हर इकबाल ने कहा कि फहमी बदायूंनी उन शायरों में से हैं जिन्होंने साहित्य के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया है। उन्होंने कहा, “ जश्न-ए-फहमी जैसी शाम कलाकारों को बेहतरीन मंच प्रदान करने की एक छोटी सी पहल है ताकि उन्हें वह मिल सके जिसके वे हकदार हैं।”
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal