मऊ में आग लगने से चार बच्चों समेत पांच मरे…

मऊ, 28 दिसंबर । उत्तर प्रदेश में मऊ जिले के कोपागंज थाना क्षेत्र में एक रिहायशी मडई में आग लगने से चार बच्चों समेत पांच लोगों की मृत्यु हो गयी है। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि क्षेत्र के शाहपुर गांव में रमाशंकर की पत्नी गुड्डी राजभर अपने तीन बच्चों अभिषेक (12), दिनेश (10) और अँजेश (6) के साथ अपने मायके में रह रही थी। कुछ दिन पहले से ही उनकी बहन की पुत्री चांदनी (14) भी उनके साथ रहने लगी थी। बीती रात उनकी मडई में आग लग गयी और पांचों की उसमे झुलस कर मृत्यु हो गयी। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया सरपत व फूस से बने मकान में लगी आग का कारण चूल्हे से निकली चिंगारी को माना गया है। सूचना मिलते ही मौके पर तत्काल जिलाधिकारी अरुण कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे सहित अन्य सभी अधिकारी पहुंच गए। जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद लोगों से घटना के बारे में विस्तृत जानकारी लेते हुए आपदा के तहत प्रत्येक मृतक को चार लाख रूपये की सरकारी सहायता तहसील स्तर से प्रदान करने के निर्देश दिए। घटना के कुछ देर बाद डीआईजी आजमगढ़ मंडल भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने तत्काल सारी आवश्यक कार्रवाई पूरी करने के निर्देश दिए।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal