एनसीबी ने ठाणे स्टेशन पर आठ लाख रुपये की चरस बरामद की, दो लोग गिरफ्तार..

मुंबई, । स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने ठाणे में दो लोगों की गिरफ्तारी के साथ ही मादक पदार्थ के अंतर-राज्यीय नेटवर्क का भंडाफोड़ किया और उनके पास से चार किलोग्राम चरस बरामद की जिसकी कीमत करीब आठ लाख रुपये है।
एनसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि नव वर्ष के दौरान मादक पदार्थ भारी मात्रा में मुंबई और गोवा भेजे जाते हैं। उन्होंने बताया कि यह नेटवर्क हिमाचल प्रदेश तथा उत्तराखंड से मादक पदार्थ देशभर के अन्य स्थानों पर भेज रहा था।
एनसीबी को मंगलवार को पता चला कि तस्कर एक स्थानीय वितरक को मादक पदार्थ सौंपने के लिए ट्रेन से ठाणे स्टेशन जा रहा था। एनसीबी अधिकारियों का एक दल तस्कर का पता लगाने के लिए ठाणे स्टेशन पहुंचा। उन्हें यह भी पता चला कि स्थानीय वितरक रेलवे स्टेशन आ रहा है।
तस्कर मंगलवार और बुधवार की मध्यरात्रि को ठाणे स्टेशन पर पहुंचा। खुफिया और तकनीकी डेटा के जरिए मिली सूचना की मदद से एनसीबी के दल ने दोनों की पहचान की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से चार किलोग्राम चरस बरामद की।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal