Monday , September 23 2024

राजस्थान : हर महीने की 28 तारीख को 15 किलोमीटर पदयात्रा करेंगे कांग्रेस नेता व पदाधिकारी..

राजस्थान : हर महीने की 28 तारीख को 15 किलोमीटर पदयात्रा करेंगे कांग्रेस नेता व पदाधिकारी..

जयपुर, )। राजस्थान में कांग्रेस के सभी नेता व पदाधिकारी हर महीने की 28 तारीख को 15 किलोमीटर पैदल चलकर जनसुनवाई करेंगे व राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में उन्हें बताएंगे।

राज्य कांग्रेस के बुधवार को यहां हुए अधिवेशन में यह फैसला किया गया।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अधिवेशन के बाद संवाददाताओं को बताया, ‘‘हमने तारीख तय कर दी है। प्रत्येक महीने की 28 तारीख को पार्टी का हर नेता व पदाधिकारी 15 किलोमीटर पैदल चलेगा और जनसुनवाई करेगा और सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में जनता को बताएगा ताकि वे उसका अधिक से अधिक लाभ उठा सकें।’’

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इसी महीने राजस्थान में अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पार्टी नेताओं से इस तरह की पहल करने का सुझाव दिया था।

डोटासरा ने बताया कि आज के अधिवेशन में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि डेलीगेट्स, जिला अध्यक्षों व अन्य पदाधिकारियों ने खुल कर चर्चा की और इस दौरान चार प्रस्ताव पारित किए गए। डोटासरा के अनुसार, एक प्रस्ताव में राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के लिए राज्य सरकार व मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया गया।

वहीं दूसरे प्रस्ताव में केंद्र सरकार की विफलताओं … बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी आदि के लिए उसके खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। डोटासरा ने कहा, ‘‘तीसरा प्रस्ताव ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के लिए राहुल गांधी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया क्योंकि इससे कांग्रेस पार्टी को बहुत बड़ा लाभ मिला और आम जन में कांग्रेस की विचारधारा के प्रति सकारात्मक संदेश गया।’’

एक अन्य प्रस्ताव में पार्टी ने अब तक मिले फीडबैक के आधार पर राज्य सरकार को सुझाव दिए गए हैं जिन्हें वह अपने आगामी बजट में शामिल कर सकती है।

अधिवेशन में पार्टी के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी शामिल हुए।

सियासी मियार की रिपोर्ट