भूमि पेडनेकर दोस्तों के साथ मेक्सिको में मनाएंगी नया साल..

मुंबई, 29 दिसंबर। अपने अनियमित शूटिंग शेड्यूल से ब्रेक लेते हुए अभिनेत्री भूमि पेडनेकर अपने दोस्तों के साथ मेक्सिको में नए साल का स्वागत करती नजर आएंगी। भूमि पेडनेकर इस साल लगभग सात फिल्मों की शूटिंग के बाद ब्रेक लेंगी। महामारी से संबंधित लॉकडाउन हटने के बाद से बिना रुके काम करने के बाद भूमि अपने दोस्तों के साथ मैक्सिको की यात्रा करेंगी। इस महीने की शुरूआत में रिलीज हुई गोविंदा नाम मेरा सहित उनके पास सात फिल्में हैं। उनकी आगामी लाइन-अप में अनुभव सिन्हा की भीड़, अजय बहल की द लेडीकिलर, सुधीर मिश्रा की आफवा, गौरी खान निर्मित भक्त, मुदस्सर अजीज की मेरे पति की बीवी और कुछ और अघोषित परियोजनाएं शामिल हैं। भूमि की हालिया रिलीज गोविंदा नाम मेरा एक कॉमेडी थ्रिलर है, जिसे शशांक खेतान ने लिखा और निर्देशित किया है और करण जौहर ने इसे प्रोड्यूस किया है। फिल्म में विक्की कौशल और कियारा आडवाणी भी हैं। इसका प्रीमियर 16 दिसंबर 2022 को डिज्नी प्लस हॉटस्टर पर किया गया था।
सियासी मीयर की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal