पीटीसी इंडिया के शेयरधारकों ने 5.80 रुपये प्रति शेयर के अंतिम लाभांश को मंजूरी दी…

नई दिल्ली, 02 जनवरी बिजली व्यापार समाधान प्रदाता पीटीसी इंडिया के शेयरधारकों ने 2021-22 के लिए 5.80 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अंतिम लाभांश को मंजूरी दे दी है। कंपनी ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि यह अंतिम लाभांश दो रुपये प्रति शेयर के अंतरिम लाभांश के अतिरिक्त होगा।
कंपनी के शेयरधारकों की 30 दिसंबर, 2022 को हुई सालाना आमसभा (एजीएम) में अंतरिम लाभांश के अतिरिक्त अंतिम लाभांश को भी मंजूरी दी गई। पीटीसी इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (अतिरिक्त प्रभार) राजीव के मिश्रा ने कहा, ‘‘हम वैश्विक प्रौद्योगिकी कंपनियों के साथ गठजोड़ में हरित हाइड्रोजन, बैटरी एनर्जी भंडारण प्रणाली जैसे उभरते क्षेत्रों में भी अवसरों की तलाश कर रहे हैं।’’
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal