इजरायल में टर्की के दो और फार्मों में बर्ड फ्लू का पता चला..

यरुशलम, 04 जनवरी। इजरायन में दो और टर्की फार्मों में रोगजनक एच5एन1 एवियन इन्फ्लूएंजा के प्रकोप का पता चला है। इजरायल के कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि कब्जे वाले वेस्ट बैंक में इजरायल द्वारा बनाई गई बैरियर दीवार के पास मैगल गांव में टर्की के तीन कॉप संरचनाओं में एच5एन1 से संक्रमित पाए गए।
मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण का दूसरा मामला बीयर तुविया के दक्षिणी गांव में तीन कॉप संरचनाओं में पता चला है। इसके बाद देश में अब तक नौ पोल्ट्री फार्मों में बर्ड फ्लू के प्रकोप की सूचना मिली है। मंत्रालय ने जंगली पक्षियों से संक्रमण के जोखिम को कम करने के लिए प्रजनकों को पक्षियों को घर के अंदर रखने का आह्वान किया और इन दोनों जगहों के 10 किमी के भीतर सभी कॉप्स को क्वारंटीन कर दिया है। साथ ही मंत्रालय ने लोगों को केवल विनियमित विक्रय स्थलों पर ही पोल्ट्री मांस और अंडे खरीदने का निर्देश दिया है और कहा कि बिना चिह्नित और बिना पैक किए अंडे खरीदने से बचें। पके हुए मांस और अंडे का ही सेवन करें।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal