देश में 24 घंटे में कोरोना के 188 नए मरीज..

नई दिल्ली, 05 जनवरी। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 188 नए मरीज सामने आए हैं। इस अवधि में 201 लोग कोरोना से उबर कर स्वस्थ हुए हैं। इस दौरान कोरोना से किसी की भी मौत नहीं हुई।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के कुल एक्टिव मामले 2,554 हैं। इसके साथ देश में अबतक 4,41,46,055 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं।
पिछले 24 घंटे में देशभर में 1.93 लाख नमूनों की जांच की गई। अबतक कुल 91.15 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है। देश का मौजूदा रिकवरी रेट 98.8 है और दैनिक संक्रमण की दर 0.10 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन की 61,828 खुराक दी गई। इसके साथ देश में अबतक कुल 220.12 करोड़ वैक्सीन दी जा चुकी है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal