जर्मन कंपनी सूजे का भारत में अपनी मौजूदगी बढ़ाने पर जोर..

नई दिल्ली, । जर्मनी की मुक्त स्रोत सॉफ्टवेयर कंपनी सूजे दुनिया के प्रमुख बाजारों में अपनी वृद्धि के लिए भारत में अपने परिचालन का विस्तार कर रही है।
सूजे के मुख्य उपभोक्ता अधिकारी इमरान खान ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में भारत के प्रौद्योगिकी परिदृश्य में व्यापक बदलाव आए हैं और कंपनी इस आर्थिक वृद्धि एवं नवाचार में अपनी तरफ से योगदान देना चाहती है। उन्होंने कहा कि भारत में सूजे का विस्तार इसमें मदद करेगा।
खान ने कहा कि सूजे की भारत में अपना विस्तार आक्रामक ढंग से करने की योजना है और इस दौरान वह बड़ी संख्या में रोजगार भी मुहैया कराएगी। सूजे पहले ही बेंगलुरु में एक उत्कृष्टता केंद्र स्थापित कर चुकी है।
उन्होंने कहा कि सूजे अपने तीन उत्पादों- लाइनक्स, एंटरप्राइज कंटेनर मैनेजमेंट और एज की मदद से नवाचार को बढ़ावा दे रही है। सूजे ने ही पहली बार खुली ऑपरेटिंग प्रणाली लाइनक्स को बाजार में पेश किया था।
उन्होंने कहा कि भारत में अपनी मौजूदगी बढ़ाने पर कंपनी का जोर है और दुनिया में उसके कुल श्रमबल का 20 प्रतिशत भारत में ही मौजूद होने का लक्ष्य रखा गया है।
सियासी मीयर की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal