वित्तीय समावेशन पर जी20 की बैठक शुरू..

कोलकाता, 09 जनवरी। ‘वित्तीय समावेशन पर वैश्विक भागीदारी’ को लेकर जी20 की पहली बैठक सोमवार को कोलकाता में शुरू हुई।
इस बैठक के पहले दिन वित्तीय समावेशन के लिए डिजिटल नवोन्मेषण प्रदर्शनी और वित्तीय समावेशन और उत्पादकता लाभ के लिए डिजिटल सार्वजनिक ढांचे की भूमिका पर सत्रों का आयोजन होगा। तीन दिन की यह बैठक डिजिटल वित्तीय समावेशन, धन भेजने की लागत और एसएमई को वित्त की उपलब्धता के सिद्धांतों पर केंद्रित होगी।
अधिकारियों ने बताया कि जी20 की बैठक में 12 अंतरराष्ट्रीय वक्ता शामिल होंगे। इनमें विश्व बैंक, सिंगापुर, फ्रांस और एस्टोनिया के मौद्रिक प्राधिकरणों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं।
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सौरभ गर्ग, भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) के प्रबंध निदेशक एवं सीइओ दिलीप एस्बे भी सत्रों को संबोधित करेंगे। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी बैठक में शामिल होंगी।
सियासी मीयर की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal