सिल्वरलाइन प्रेस्टीज स्कूल में सेना दिवस मनाया..

गाजियाबाद। सिल्वरलाइन प्रेस्टीज स्कूल की सीनियर सेकेण्ड्री शाखा में उत्साह के साथ सेना दिवस मनाकर शहीदों को सलामी दी गई और भारतीय सेना के प्रति अपनी कृतज्ञता और भावजंलि अर्पित की। इस अवसर पर शहीद मेजर मोहित शर्मा की याद में एक विशेष सभा का आयोजन किया गया। जो बहुत कम उम्र में भारतीय सैन्य अकादमी में शामिल होकर अपने कर्त्तव्य को निभाते हुए शहीद हुए तथा मरणोपरान्त उन्हे भारत के सर्वोच्च शान्तिकालीन सैन्य अलंकरण अशोक चक्र से सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि मेजर मोहित शर्मा 21 मार्च 2009 को कुपवाड़ा जिले में अपनी ब्रावो आक्रमण टीम का नेतृत्व करते हुए शहीद हुए। इसी श्रृंखला में शहीद मोहित शर्मा के पिता श्री राजेन्द्र प्रसाद शर्मा और माता श्रीमती सुशीला शर्मा को सम्मानित किया जिसमें उनके पिता ने अपने पुत्र के अविस्मरणीय पलों को साझा किया तत्पश्चात देशभक्ति से ओतप्रोत गीत ह्लशहीदो को सलामह्ल के माध्यम से श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। विद्यालय की डायरेक्टर प्रिंसिपल डा. मालाकपूर ने कुछ मधुर पंक्तियों पुर जोर गाओ कि आजाद है वतन के माध्यम से अपने उद्गार व्यक्त किए। इस अवसर पर विद्यालय की उपप्रधानाचार्या डा. मंगला वैद, जाने माने पत्रकार एंव लेखक आलोक यात्री एवं स्कूल मैनेजर प्रणव जैन तथा अन्य गणमान व्यक्ति उपस्थित थे।
सियासी मीयर की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal