अमेरिका में भीषण तू्फान से ढहे मकानों के मलबे से निकाले गए लोग..
सेल्मा (अमेरिका), 14 जनवरी । अमेरिका के जॉर्जिया और अलबामा में भीषण तूफान के बाद ढहे मकानों के मलबे से शुक्रवार को लोगों को निकाला गया। इस तूफान के चलते कम से कम नौ लोगों की मौत हो चुकी है।
इस भयंकर वबंडर से कई अस्थायी मकान ध्वस्त हो गए, पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए और एक मालवाहक ट्रेन पटरी से उतर गई।
जिन लोगों के मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं, वे मलबे से जरूरी सामान ढूंढ़ते नजर आए।
औटोगा काउंटी के कोरोनर बस्टर बार्बर ने कहा कि बचावकर्मियों ने एक आश्रय स्थल पर फंसे पांच लोगों को बाहर निकाला।
ये लोग आश्रय गृह से सटे एक मकान की दीवार गिरने से वहां फंस गए थे।
राष्ट्रीय मौसम सेवा ने बताया कि तूफान से अलबामा की 14 काउंटी और जॉर्जिया की 14 काउंटी में नुकसान होने का अनुमान है। दोनों राज्यों में पारा रातभर शून्य से नीचे रहा। दोनों राज्यों में 30,000 से अधिक मकानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में बिजली गुल रही।
औगोटा काउंटी के आपात प्रबंधन निदेशक एर्नी बैगेट ने बताया कि कम से कम 12 लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि करीब 40 मकान क्षतिग्रस्त हो गए।
सियासी मीयर की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal