देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के दो मरीजों की मौत…

नई दिल्ली, । देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से दो मरीज की मौत होने के साथ ही अब इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,728 हो गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि सुबह सात बजे तक 220.18 करोड़ से अधिक टीके दिये जा चुके हैं। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में निरंतर गिरावट और स्वस्थ होने वालों की संख्या में अनवरत बढ़ोतरी से सक्रिय मामले 1,998 रह गये हैं और रिकवरी दर शून्य प्रतिशत पर है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 173 मरीज स्वस्थ हुए हैं तथा 37 सक्रिय मामले कम हुए हैं और दो मरीजों की मौत हुयी है।
विस्तृत आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना बीमारी को मात देने वालों की संख्या चार करोड़ 41 लाख 48 हजार 645 है जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 5,30,728 तक पहुंच गयी है।
देश में पिछले 24 घंटे में नौ राज्यों और दो केन्द्र शासित प्रदेश में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं और अन्य राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों में इनकी संख्या में कमी आयी है।
राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे में दस सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 20 हो गयी। इस महामारी से अब तक 19,80,782 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और अभी तक 26,522 मरीजों की मौत हो चुकी है।
पिछले 24 घंटों में दक्षिण भारत के केरल में 17 सक्रिय मामला घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 1,283 रह गयी है, जबकि इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 67,56,419 तक पहुंच गयी है और मृतकों का आंकड़ा 71,570 पर बरकरार है।
कर्नाटक में 20 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 103 रह गए हैं। राज्य में इस महामारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 40,32,141 हो गई है और इसी अवधि में एक मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या 40,309 तक पहुंच गयी है।
देश की आर्थिक राजधानी महाराष्ट्र में कोरोना का तीन सक्रिय मामले बढ़ने से सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 137 हो गयी है। इस दौरान 29 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 79,88,421 तक पहुंच गयी है और एक मरीज की मौत होने से राज्य में मृतकों का आंकड़ा 1,48,420 पहुंच गया है।
गुजरात में पिछले 24 घंटे में पांच सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 16 हो गयी। इस महामारी से अब तक 12,66,562 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और अभी तक 11,043 मरीजों की मौत हो चुकी है। केन्द्र शासित प्रदेश पुड्डेचेरी में पिछले 24 घंटे में 19 सक्रिय मामले घटकर इनकी कुल संख्या 54 रह गयी है। इस महामारी से अब तक 1,73,607 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 1,975 मरीजों की जान जा चुकी है।
पश्चिम बंगाल में कोरोना के चार सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 54 हो गयी। इस महामारी से ठीक होने वालों की कुल संख्या 20,97,117 तक पहुंच गयी है और मृतकों की संख्या 21,532 पर स्थिर है।
इसके अलावा, मध्य प्रदेश में कोरोना के तीन मामले, छत्तीसगढ़, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कोरोना के दो-दो मामले, केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और गोवा में क्रमशः एक-एक मामला बढ़ा है। राहत की बात यह है कि अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह, अरुणाचल प्रदेश, असम, दादर एवं नागर हवेली, दमन एवं दीव, लक्षद्वीप, मिजोरम, नागालैंड और त्रिपुरा में कोरोना का एक भी सक्रिय मामला नहीं है।
सियासी मीयर की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal