वट वृक्ष के नीचे चल रहा धरना समाप्तसिटी मजिस्ट्रेट से वार्ता के बाद घर लौटा पीड़ित परिवार..

मथुरा, । कलेक्ट्रेट स्थित वट वृक्ष धरना स्थल पर आठ दिन से चल रहे धरने को पीड़ित परिवार ने अधिकारियों के आश्वासन के बाद खत्म कर दिया। रविवार को नगर मजिस्ट्रेट सौरभ दुबे और थाना हाईवे प्रभारी छोटेलाल ने कांगे्रस जिला अध्यक्ष भगवान सिंह वर्मा, अखिल भारतीय समता फाउंडेशन के अध्यक्ष लुकेश कुमार राही आदि की मौजूदगी में पीड़ित के साथ बात की। इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट सौरभ दुबे ने पीड़ित परिवार को मासूम छह महीने से गायब बालक की बरामदगी के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा गठित की गई टीम, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट मथुरा के द्वारा जांच में तेजी लाने व आरोपियों की पुनः जांच कर कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया और इस प्रकार पीड़ित परिवारी जनों द्वारा धरना समाप्त कर दिया गया। इस दौरान रमेश सैनी, पवन चतुर्वेदी, राजवीर सिंह, आकाश बाबू, फतेह सिंह, नाहर सिंह, हीरामन सिंह, फैजान कुरैशी, प्रमोद जाटव सदर, जितेंद्र सिंह, विवेक कुमार आदि उपस्थित रहे।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal