Monday , September 23 2024

महिलाओं के लिए लो बजट फैशन टिप्स..

महिलाओं के लिए लो बजट फैशन टिप्स..

फैशनेबल और ट्रैंडी भी नजर आना है और बजट को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता तो ऐसे में जरूरत है कि स्मार्टली शॉपिंग की जाए। अपने वॉर्डरोब में ऐसी चीजें रखी जाएं, जो स्टाइलिश भी लगें और आपकी जेब पर भी भारी न पड़ें।

-आप कोई फैशनेबल ड्रैस या प्रोडक्ट वन टाइम यूज के लिए ले रही हैं तो महंगा या ब्रांडेड न खरीदें, यदि आपको लगता है कि आप उसका रैगुलर यूज कर सकती हैं तो ही खरीदें।

-कुछ भी खरीदने से पहले रिटर्न पॉलिसी जरूर पता कर लें तथा उसका बिल और रसीद भी संभाल कर रखें।

-कई बार स्ट्रीट शॉपिंग भी बड़े काम की होती है। यहां फैशनेबल कपड़ों और एक्सैसरीज की बड़ी रेंज आपको मिल जाएगी, लेकिन इसमें भी बड़ी समझदारी से चीजें खरीदनी होंगी, वरना खराब चीजें हाथ लगेंगी।

साथ ही स्ट्रीट शॉपिंग में आपको अपनी मोल-भाव की क्षमता का भरपूर प्रयोग करना होगा। यहां अक्सर 3-4 गुना दाम बढ़ा कर बताए जाते हैं। मोल-भाव करने पर वाजिब दाम में अच्छी फैशनेबल चीजें आपको मिल जाती हैं।

-अपनी च्वॉयस का दायरा सीमित रख कर शॉपिंग कभी न करें। अपने ऑप्शंस खुले रखें। इससे शॉपिंग सस्ती और आसान होगी।

-अगर आपकी कमर लंबी है और टमी सॉफ्ट है तो लो वेस्ट जींस न पहनें। इसकी अपेक्षा पैंसिल स्कर्ट आपको ज्यादा क्लासी और एलीगैंट लुक देगी।

-सुपर एक्सपैंसिव जींस कभी न खरीदें क्योंकि आपके अलावा किसी को भी पता नहीं चलेगा कि एक हजार और चार हजार की जींस में क्या फर्क है।

सियासी मियार की रिपोर्ट