जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन सामान्य…

जम्मू, 13 फरवरी । जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को आवागमन सामान्य है। दोनों तरफ यातायात चल रहा है। सुबह से छोटे वाहनों को आवाजाही की अनुमति दी गई। भारी वाहन इनके गुजरने के बाद रवाना होंगे। आखिर में सुरक्षाबलों के वाहनों को जाने की इजाजत दी जाएगी। यह राजमार्ग रविवार को रामबन के मेहाड़, कैफेटेरिया मोड़, पंथयाल और धलवार में कुछ समय तक पत्थर गिरने से बंद रहा। श्रीनगर-सोनमर्ग-गुमरी राजमार्ग फिसलन की वजह से वाहनों के लिए बंद है। राजौरी व पुंछ जिलों को दक्षिण कश्मीर के शोपियां से जोड़ने वाला मुगल रोड बर्फबारी के कारण बंद है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal