शहर की कॉलोनियों में बिजली कटौती से लोग परेशान…

गाजियाबाद, । शहर की कॉलोनियों के लोगों को बिजली कटौती से राहत नहीं मिल रही है। बुधवार रात और गुरुवार को भी 15 से ज्यादा कॉलोनियों में छह घंटे तक की बिजली कटौती हुई। बार-बार बिजली कटौती होने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। गोविंदपुरम में सुबह पांच बजे ही बिजली गुल हो गई। करीब आठ बजे विद्युत आपूर्ति सुचारू हुई। इससे लोगों के जरूरी कार्य नहीं हो सके, जिससे सुबह नौकरी पर जाने वालों को सबसे ज्यादा परेशानी हुई। इसके बाद दोपहर चार बजे के बाद करीब दो घंटे तक बिजली गुल रही। लोगों के शिकायत करने पर आपूर्ति सुचारू की गई। स्थानीय निवासी गौरव ने बताया कि यहां बिजली कटौती रोज की समस्या है। सबसे ज्यादा कटौती सुबह-शाम काम के समय हो रही है। इससे यहां के कई हजार लोगों को परेशानी होती है। वहीं मालीबाड़ा बुधवार रात करीब 11 बजे से एक बजे तक बिजली गुल रही। गुरुवार को दिन में चार से पांच बार बिजली कटी। शिकायत करने पर लाइन में फाल्ट बताया गया। जबकि बिजली बार-बार आती जाती रही। सैन विहार और राहुल विहार में भी चार घंटे तक की बिजली कटौती हुई। स्थानीय निवासी आमिर ने बताया कि तारों में स्पार्किंग होने से आग लग गई थी। इसकी शिकायत विद्युत निगम के अधिकारियों को दे दी गई थी।
इन क्षेत्रों में भी हुई बिजली कटौती : हरसांब, नंदग्राम, शास्त्रीनगर, प्रतापविहार, विजयनगर, ओमविहार, संजयनगर आदि इलाकों की कॉलोनियों में भी बिजली गुल रही। इन इलाकों में दिनभर में करीब चार से पांच घंटे की बिजली कटौती हुई। लोगों का कहना है कि बिजली कटौती सामान्य बात है। रोजाना इसी तरह कटौती होती है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal