हुसामुद्दीन, बिश्वामित्र स्ट्रैंड्जा मेमोरियल अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के अगले दौर में..

सोफिया (बुल्गारिया), 24 फरवरी । राष्ट्रमंडल खेलों के दो बार के कांस्य पदक विजेता मोहम्मद हुसामुद्दीन और 2021 एशियाई युवा चैम्पियन बिस्वामित्र चोंगथाम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गुरूवार को यहां स्ट्रैंड्जा मेमोरियल अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। हुसामुद्दीन ने 57 किग्रा वर्ग के राउंड 16 मैच में इटली के मिचेले बालडासी पर 4-1 से जीत दर्ज की और अब उनका सामना शुक्रवार को क्वार्टरफाइनल में अर्मेनिया के बाजेयान आर्टुर से होगा। वहीं 51 किग्रा वर्ग में बिस्वामित्र ने कजाखस्तान के केंजे मुराटुली को 5-0 से जीत हासिल की और अब वह अमेरिका के रोच जोर्डन से भिड़ेंगे। रांउड 16 के अन्य मुकाबलों में एशियाई चैम्पियन संजीत को पहले दौर में हार मिली। बुधवार रात को 2018 विश्व चैम्पियनशिप की कांस्य पदक विजेता सिमरनजीत कौर और ज्योति ने 5-0 के समान अंतर से जीत दर्ज कर क्वार्टरफाइनल में जगह बनायी।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal