संदिग्ध परिस्थिति में मौत..

ग्रेटर नोएडा, । जिम्स अस्पताल में भर्ती कराए गए एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। सूरजपुर थाना प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि करीब 7 दिन पहले किसी व्यक्ति ने गंभीर हालत में मुन्ना नाम के व्यक्ति को जिम्स अस्पताल में भर्ती कराया था उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। अस्पताल से सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब मृतक द्वारा लिखाए गए पते पर सूचना देने का प्रयास किया, लेकिन पता चला कि जो पता लिखाया गया था, उस पते पर मृतक रहता ही नहीं था। इसके अलावा मृतक का कोई भी परिजन अस्पताल नहीं पहुंचा है। उन्होंने बताया कि मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal