जीप से कूदने के कारण एक महिला की मौत तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल..

बलिया, 04 मार्च। जिले में रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के गढ़िया रेलवे क्रॉसिंग के समीप चलती जीप में धुंआ निकलने के बाद दो महिलाएं उसमें से कूद गयी जिसके कारण एक महिला की मौत हो गई तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गई।
पुलिस के अनुसार रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के रसड़ा-मऊ मार्ग पर गढ़िया रेलवे क्रॉसिंग के समीप शुक्रवार को एक जीप में अचानक धुंआ निकलने लगा।
जीप में आग लगने के भय से सुभावती देवी (50) और मुन्नी देवी (45) चलती जीप से कूद गई। दोनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई। दोनों महिलाओं को तत्काल रसड़ा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सुभावती देवी की मौत हो गई।
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि दोनों महिला बलिया में मुण्डन संस्कार के कार्यक्रम में शामिल होकर घर लौट रही थी।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal