एटीके मोहन बागान आसान जीत के साथ आईएसएल के सेमीफाइनल में..

कोलकाता, 05 मार्च। एटीके मोहन बागान ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए शनिवार को यहां ओडिशा एफसी को 2-0 से हराकर इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। आईएसएल में तीसरी बार खेल रहे एटीके मोहन बागान की तरफ से मोरक्को के मिडफील्डर हुगो बौमस (36वें) और ऑस्ट्रेलियाई स्ट्राइकर दिमित्री पेट्राटोस (58वें मिनट में) ने गोल दागे। आयरलैंड के मिडफील्डर कार्ल मैकहग को दूसरे गोल में सहायता प्रदान करने और डिफेंस में भी मदद करने के लिए हीरो ऑफ द मैच घोषित किया गया। एटीके मोहन बागान दो चरणों वाले सेमीफाइनल में मौजूदा चैंपियन हैदराबाद एफसी का सामना करेगा। इसका पहला मैच नौ मार्च को हैदराबाद में खेला जाएगा। दूसरे चरण का मैच विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन में होगा।
सियासी मियार की रिपोर्ट