क्या ऋषभ शेट्टी के साथ कांतारा 2 में दिखेंगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी

मुंबई, 20 मई पिछले साल आई कन्नड़ फिल्म कांतारा की अब तक चर्चा होती है। ऋषभ शेट्टी की इस फिल्म की हर ओर तारीफ हुई थी और अब प्रशंसक इसके सीच्ल का इंतजार कर रहे हैं। पिछले साल जब नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने ऋषभ के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की थीं तो कयास लग रहे थे कि कांतारा 2 में नवाज नजर आ सकते हैं। अब नवाज ने इस साझेदारी की संभावनाओं पर बात की है। उन्होंने ऋषभ संग दोस्ती पर भी बात की। पिछले साल कांतारा की टीम से मिले थे नवाजपिछले साल दिसंबर में नवाज ने ऋषभ और कांतारा की टीम से मुलाकात की थी। इस मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए उन्हें लिखा था, ऋषभ शेट्टी, प्रमोद शेट्टी और टीम कांतारा के साथ मेरे घर पर मुलाकात करना अद्भुत था। ऋषभ और मेरे बीच कई बातें समान हैं, जिन पर हम लंबी बातें कर सकते हैं। ऋषभ से मुलाकात पर बात पर नवाज ने बताया, ऋषभ और उनके दोस्त थिएटर में काफी काम करते हैं। खास बात यह है कि हमारे गुरु एक ही हैं। हम एक-दूसरे को पहले से जानते हैं। हम पहले भी बात कर चुके हैं, इसलिए जब वह यहां आए तो वह मेरे यहां आए और हमने काफी बातें कीं। अच्छी बात ये है कि वह अब भी थिएटर से जुड़े हुए हैं, अपनी जड़ों से जुड़े हुए हैं। कांतारा 2 पर यह बोले नवाजनवाज और ऋषभ की मुलाकात के बाद कयास लग रहे थे कि वह कांतारा 2 से जुड़ सकते हैं। क्या इस प्रोजेक्ट के बारे में भी दोनों के बीच कोई बातचीत हुई है? इस पर नवाज ने कहा, इस बारे में मैं अभी कुछ नहीं कह सकता, लेकिन हम उम्मीद कर सकते हैं। मैं उनके साथ क्यों काम नहीं करना चाहूंगा? वह एक बेहतरीन अभिनेता, निर्देशक हैं। उनकी पूरी टीम काफी प्रतिभाशाली है। कांतारा को बॉक्स ऑफिस पर मिली थी शानदार सफलता16 करोड़ रुपये के बजट में बनी कांतारा ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 450 करोड़ रुपये कमाए थे। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है। फिल्म में ऋषभ ने शिवा नाम के एक युवक का किरदार निभाया, जिसका परिवार पीढिय़ों से जंगल के देवता की पूजा-अनुष्ठान करता आया है। कांतारा 2 की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है। फिल्म में रजनीकांत के होने की भी चर्चा है। उधर, नवाज इन दिनों फिल्म जोगी रा सारा रारा का प्रमोशन कर रहे हैं।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal