एयरपोर्ट से प्रभावित किसानों ने शुरू की चार दिवसीय पैदल यात्रा..

ग्रेटर नोएडा, । ग्रेटर नोएडा में एयरपोर्ट से प्रभावित किसानों की कई सूत्रीय मांगों को लेकर रविवार से जेवर से चार दिवसीय पैदल यात्रा की किसान एकता संघ ने शुरूआत की है। यह यात्रा जिला मुख्यालय पर जाकर समाप्त होगी। किसानों का कहना है कि पिछले कई वर्षों से उनकी विभिन्न समस्याओं को लेकर प्राधिकरण और शासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। जिसके चलते क्षेत्र के किसानों द्वारा यह पैदल मार्च किया जा रहा है। किसान एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान ने बताया कि जेवर में बन रहे एयरपोर्ट हों या जिले के अन्य किसान उनकी समस्याओं को लेकर ही पैदल मार्च किया जा रहा है। जो 31 मई को जिला मुख्यालय पर जाकर समाप्त होगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान हजारों की संख्या में समापन के दौरान किसान मौजूद रहेंगे। जो अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन डीएम को मुख्यमंत्री के नाम सौपेंगे।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal