आमिर खान ने ‘कपिल शर्मा शो’ में शामिल नहीं होने की वजह बतायी..

मुंबई, 31 मई । बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने कपिल शर्मा शो में शामिल नहीं होने की वजह बतायी है।
फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंचते हैं लेकिन आमिर खान कभी मेहमान बनकर इस शो में नहीं पहुंचे हैं। आमिर खान हाल ही में पंजाबी फिल्म ‘कैरी ऑन जट्टा 3’ के ट्रेलर रिलीज इवेंट में हिस्सा लेने पहुंचे थे। इवेंट के दौरान उनकी मुलाकात कपिल शर्मा से हुई। इस दौरान आमिर खान ने कपिल शर्मा की तारीफ की। आमिर ने कपिल शर्म से पूछा कि वह उन्हें उनके शो में क्यों नहीं बुलाते हैं?
आमिर खान का यह सवाल सुनते ही कपिल शर्मा हंस पड़े। इस पर आमिर ने उनसे कहा कि उन्हें पता था कि यह सवाल वो उनसे करेंगे इसलिए उन्होंने पहले ही ये सवाल पूछ लिया। आमिर खान ने कहा कि कपिल शर्मा ने उन्हें जब भी बुलाया है उनकी फिल्मों के प्रमोशन के दौरान बुलाया है।आमिर खान ने कहा कि वह अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए नहीं आएंगे। इसके अलावा वह कभी भी इस शो पर हिस्सा लेने पहुंच सकते हैं। कपिल शर्मा ने कहा कि सेट पर उनका आना उनके लिए बड़े भाग्य की बात होगी। वह जरूर उन्हें शो में बुलाएंगे।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal