नवोन्मेष, उद्यमिता के केंद्र के रूप में उभर रहा तेलंगाना : राष्ट्रपति मुर्मू..

नई दिल्ली, । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने तेलंगाना के स्थापना दिवस के अवसर पर लोगों को बधाई दी और कहा कि यह खूबसूरत राज्य नवोन्मेष और उद्यमशीलता के केंद्र के रूप में उभर रहा है। तेलंगाना को 2014 में आज ही के दिन आंध्र प्रदेश से अलग कर एक पृथक राज्य बनाया गया था।
मुर्मू ने ट्वीट किया, ”राज्य स्थापना दिवस पर तेलंगाना के लोगों को मेरी ओर से बधाई। जंगलों और वन्य जीवों से संपन्न तेलंगाना की एक समृद्ध सांस्कृतिक विरासत है और इसके लोग प्रतिभाशाली हैं। यह खूबसूरत राज्य नवोन्मेष और उद्यमिता के केंद्र के रूप में उभर रहा है। तेलंगाना के निरंतर विकास और समृद्धि के लिए मेरी शुभकामनाएं।”
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal