डॉ. मनसुख मांडविया ने की चक्रवाती तूफान बिपरजोय को लेकर किए जा रहे उपायों की समीक्षा..

नई दिल्ली, 13 जून । चक्रवाती तूफान बिपरजोय के मद्देनजर कच्छ में किए जा रहे उपायों की केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने समीक्षा की। मंगलवार को बुलाई समीक्षा बैठक में कच्छ में सभी स्तर पर किए जा रहे उपायों की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश जारी किए।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने बताया कि तूफान से होने वाले नुकसान को कम करने के लिए केन्द्र सरकार, राज्य सरकार, एयर फोर्स, कोस्ट गार्ड, आपदा प्रबंधन की टीमें मिलकर काम कर रही हैं। कच्छ और सौराष्ट्र के 0-10 किलोमीटर तक तटीय क्षेत्रों में रहने वाले वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। इन बंदरगाहों पर जहाजों को भी वहां से शिफ्ट करके सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal