छत्तीसगढ़ : सड़क के किनारे बैठे चार लड़कों को ट्रक ने कुचला, मौत..

कोरबा, 13 जून । छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में सड़क के किनारे बैठकर बात कर रहे चार लड़कों की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के पाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत चैतमा गांव के करीब राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 130 पर ट्रक से कुचलकर नितेश कुमार पटेल (17), निर्मल सिंह टेकाम (16), यशवंत कुमार पटेल (17) और प्रकाश कुमार प्रजापति (17) की मौत हो गई है।
उन्होंने बताया कि प्राप्त सूचना के अनुसार, सोमवार देर रात चारों लड़के सड़क के किनारे बात कर रहे थे। इनमें से दो लड़के सड़क के किनारे नीचे बैठे थे और दो अन्य एक मोटरसाइकिल पर थे। इस दौरान वहां से गुजर रहे एक ट्रक ने उन्हें कुचल दिया जिससे तीन युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
अधिकारियों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस दल को वहां भेजा गया जिसने घायल युवक को अस्पताल भेजा लेकिन उसने भी दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal