तीरंदाजी विश्व कप स्टेज 3: भारत ने कंपाउंड वर्ग में 2 कांस्य पदक जीते..
मेडलिन, 15 जून । भारत ने बुधवार को यहां तीरंदाजी विश्व कप के तीसरे चरण में पुरुष और महिला कंपाउंड टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर अपना खाता खोला।
अदिति स्वामी, ज्योति सुरेखा वेनम और परनीत कौर की शीर्ष वरीयता प्राप्त महिला टीम ने टाईब्रेकर में मैक्सिको को 232-232 (29*-29) से हराकर कांस्य जीता।
पुरुष वर्ग में अभिषेक वर्मा, ओजस देवताले और प्रथमेश जावकर की दूसरी वरीयता प्राप्त तिकड़ी ने मेजबान कोलंबिया को 236-228 से हराकर कांस्य जीता।
अदिति, ज्योति (708) और परनीत (700) की भारतीय महिला कंपाउंड टीम ने क्वालीफिकेशन में भी शीर्ष स्थान हासिल किया था, लेकिन वह कोरिया (2120) द्वारा बनाए गए टीम वर्ल्ड रिकॉर्ड से सिर्फ एक अंक से चूक गईं।
अभिषेक वर्मा, जो विश्व कप के पहले दो चरणों में साइड-लाइन किए गए थे, 707 अंकों के साथ शीर्ष आठ में रहे। देवताले 703 के साथ 13वें स्थान पर रहे जबकि जावकर एक अंक से 19वें स्थान पर रहे। रजत चौहान (698) 28वें स्थान पर रहे। भारतीय कंपाउंड पुरुष टीम ने 2112 अंकों के साथ संयुक्त राज्य अमेरिका के बाद दूसरा स्थान हासिल किया।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal