बिपरजॉय का मैदानों पर असर, दक्षिणी राजस्थान, उत्तरी गुजरात में भारी बारिश का पूर्वानुमान.

नई दिल्ली, 17 जून। अरब सागर से उठा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय अब कमजोर हो चला है। इसके कारण कुछ स्थानों पर भारी दवाब का केन्द्र बन गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक डॉ. मृत्युंजय महापात्रा का कहना है कि तूफान पूर्व-उत्तर पूर्व दिशा में आगे बढ़ रहा है।
दक्षिण राजस्थान और उत्तरी गुजरात के आसपास के क्षेत्रों में एक या दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। चक्रवात के कारण सिर्फ गुजरात और राजस्थान में बारिश हो रही है। उन्होंने बताया कि आज सुबह तूफान के कारण गुजरात और दक्षिण-पूर्व पाकिस्तान से सटे दक्षिण-पश्चिम राजस्थान पर गहरे दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। चक्रवाती तूफान बिपरजॉय बाड़मेर से लगभग 80 किलोमीटर दक्षिण और जोधपुर से 210 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में है। तूफान अगले छह घंटों के दौरान और कमजोर हो जाएगा। डॉ. मृत्युंजय महापात्र ने यह साफ किया कि मानसून का इस चक्रवात से कोई लेना-देना नहीं है।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal