मोदी न्यूयॉर्क शहर पहुंचे, भव्य स्वागत किया गया..

न्यूयॉर्क/नई दिल्ली,। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की अपनी राजकीय यात्रा के पहले चरण में मंगलवार देर रात न्यूयॉर्क शहर पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी का न्यूयॉर्क हवाई अड्डे पहुंचने पर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। हवाई अड्डे पर अमेरिका में भारतीय राजदूत तरणजीत सिंह संधु और संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने प्रधानमंत्री की अगवानी की। इस दौरान अमेरिका में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों प्रधानमंत्री के समर्थन में नारे लगाए और उनका भव्य स्वागत किया।
श्री मोदी बुधवार को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह का नेतृत्व करेंगे और प्रमुख सीईओ और अमेरिकी विचारक नेताओं के साथ बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री ने न्यूयॉर्क पहुचने पर ट्वीट किया, “न्यूयॉर्क शहर पहुंच गया हूं। बुधवार (21 जून) को विभिन्न नेताओं के साथ बातचीत और योग दिवस कार्यक्रम सहित यहां के कार्यक्रमों की प्रतीक्षा कर रहा हूं।” श्री मोदी अमेरिकी विचारक नेताओं के साथ बातचीत करेंगे।” विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक ट्वीट में कहा, प्रधानमंत्री अमेरिका की पहली आधिकारिक राजकीय यात्रा पर हैं। श्री मोदी न्यूयॉर्क के जीवंत शहर में पहुंचे गए हैं।” गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी यहां पहुंचे है। श्री मोदी 24 जून तक अमेरिका रहेंगे और उसके बाद मिस्र के लिए रवाना होंगे।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal