उत्तराखंड : अल्मोड़ा में विश्वनाथ नदी में भाई बहन डूबे, मौत..

देहरादून उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में बारिश से उफनाई विश्वनाथ नदी में डूबकर दो किशोरवय भाई बहन की मृत्यु हो गयी।
पुलिस से मंगलवार को मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार देर रात करीब साढ़े दस बजे धारानौला क्षेत्र में हुई घटना की सूचना मिलने के बाद राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) की टीम को मौके पर भेजा गया जिन्होंने घनघोर अंधेरे में तलाशी अभियान चलाया।
उन्होंने बताया कि कई घंटों की मशक्कत के बाद नदी से 17 वर्षीया भावना और 16 वर्षीय आदित्य के शव बराम
द कर लिए गए। पुलिस ने बताया कि जिले के बक गांव के रहने वाले मृतक सगे भाई-बहन थे और शाम को नदी में नहाने गए थे लेकिन बारिश के कारण उसका बहाव तेज होने से दोनों डूब गए।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal