बदरीनाथ हाइवे खुला, तीर्थयात्री रवाना..

गोपेश्वर, 30 जून। उत्तराखंड के चमोली जिले में छिनका के पास अवरुद्ध बदरीनाथ हाइवे 20 घंटे की मशक्कत के बाद शुक्रवार तड़के सुचारू हो गया है। हाइवे में फंसे तीर्थयात्रियों ने राहत की सांस ली। इस वजह से रुकी चारोंधाम यात्रा फिर शुरू हो गई।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे बदरीनाथ हाइवे छिनका के पास पहाड़ी से भारी मलबा और बोल्डर आने से अवरुद्ध हो गया था। प्रशासन ने वाहनों को कर्णप्रयाग, गौचर सहित अन्य स्थानों पर रोक दिया था ताकि यात्रियों को असुविधा न हो। आज तड़के हाइवे खुलने के बाद फंसे वाहनों को गंतव्य स्थानों पर भेजा गया।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal