Saturday , January 11 2025

पंजाब सरकार ने बासमती का रकबा 20 प्रतिशत बढ़ाने का लक्ष्य तय किया..

पंजाब सरकार ने बासमती का रकबा 20 प्रतिशत बढ़ाने का लक्ष्य तय किया..

चंडीगढ़, 02 जुलाई । पंजाब का कृषि विभाग मौजूदा बुवाई सत्र में बासमती फसल का रकबा लगभग 20 प्रतिशत बढ़ाने की योजना बना रहा है। कृषि विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बासमती की खेती इसी महीने शुरू होने वाली है।

कृषि विभाग ने इसकी खेती के लिए छह लाख हैक्टेयर क्षेत्र का लक्ष्य तय किया है, जो पिछले साल के 4.94 लाख हैक्टेयर से करीब 20 प्रतिशत ज्यादा है। राज्य सरकार ने बासमती फसल के लिए समर्थन मूल्य 2,600 रुपये से 2,800 रुपये प्रति क्विंटल तय करने की योजना बनाई है।

बासमती चावल की फसल को बढ़ावा देने के लिए विभाग ने ‘किसान मित्र’ योजना शुरू की है, जिसके तहत किसानों को इसे बोने के लिए तकनीकी परामर्श दिया जाएगा। बासमती फसल का रकबा 2021-22 में 4.85 लाख हेक्टेयर और 2020-21 में 4.06 लाख हेक्टेयर था। पंजाब में हर साल बासमती सहित लगभग 30 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में धान उगाया जाता है।

सियासी मियार की रिपोर्ट