Sunday , November 23 2025

कृष्णा-विष्णु कनाडा ओपन के दूसरे में, कश्यप बाहर…

कृष्णा-विष्णु कनाडा ओपन के दूसरे में, कश्यप बाहर…

कालगैरी, 05 जुलाई । भारतीय पुरूष युगल टीम कृष्णा प्रसाद गारागा और विष्णुवर्धन गौड़ पंजाला कनाडा ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुंच गए जबकि पूर्व राष्ट्रमंडल खेल चैम्पियन पारूपल्ली कश्यप हारकर बाहर हो गए।

दुनिया की 37वें नंबर की जोड़ी कृष्णा और विष्णुवर्धन ने चीनी ताइपै के चेन झि रे और लू चेन को 21.14, 21 .16 से हराया। भारतीय जोड़ी 2021 ओरलियंस मास्टर्स और 2022 सैयद मोदी इंटरनेशनल में उपविजेता रही थी। अब उनका सामना दूसरी वरीयता प्राप्त मोहम्मद अहसान और हेंड्रा सेतियावान से हो सकता है।

सियासी मियार की रिपोर्ट