Monday , November 24 2025

एनसीपी के दोनों खेमों के बीच शक्ति प्रदर्शन जारी, अजित पवार ने शरद पवार से मांगा आशीर्वाद..

एनसीपी के दोनों खेमों के बीच शक्ति प्रदर्शन जारी, अजित पवार ने शरद पवार से मांगा आशीर्वाद..

मुंबई, 05 जुलाई । मुंबई में अजित पवार और शरद पवार दोनों खेमों का शक्ति प्रदर्शन जारी है। वहीं इस दौरान अभी तक जूनियर पवार भारी पड़ते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा, 2004 के विधानसभा चुनाव में एनसीपी के पास कांग्रेस से ज्यादा विधायक थे। अगर हमने उस समय कांग्रेस को मुख्यमंत्री पद नहीं दिया होता तो आज तक महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का ही मुख्यमंत्री होता। वहीं उन्होंने कहा शरद पवार हमारे भगवा

न हैं, हम उनका आशीर्वाद चाहते हैं। मैं जन कल्याण के लिए अपनी कुछ योजनाएं लागू करने के वास्ते महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनना चाहता हूं। उन्होंने कहा राकांपा ने कांग्रेस से अधिक विधायक होने के बावजूद 2004 में मुख्यमंत्री पद हासिल करने का अवसर खो दिया।

सियासी मियार की रिपोर्ट