टीएमसी नेता सायोनी घोष आज ईडी के समक्ष पेश नहीं होंगी…

कोलकाता, 05 जुलाई तृणमूल कांग्रेस की नेता सायोनी घोष पश्चिम बंगाल पंचायत चुनावों के लिए प्रचार में व्यस्त होने के कारण आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों के समक्ष पेश नहीं होंगी।
पार्टी के प्रवक्ता कुनाल घोष ने यह जानकारी दी।
पार्टी की युवा इकाई की अध्यक्ष सायोनी घोष को शिक्षक भर्तियों में कथित अनियमितताओं की जांच के संबंध में बुधवार को कोलकाता में ईडी के अधिकारियों के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया था।
कुनाल घोष ने यहां पत्रकारों से कहा, ”सायोनी घोष ने ईडी को एक पत्र भेजकर आज उसके अधिकारियों के समक्ष पेश होने में असमर्थता जतायी है क्योंकि वह पंचायत चुनावों में पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार में व्यस्त हैं।”
राज्य में आठ जुलाई को पंचायत चुनावों के लिए मतदान होना है और चुनावों के लिए प्रचार अभियान बृहस्पतिवार को खत्म होगा।
वह जांच के सिलसिले में 30 जून को यहां ईडी अधिकारियों के समक्ष पेश हुई थीं और उन्हें बुधवार को फिर से पेश होने के लिए कहा गया था।
टीएमसी प्रवक्ता ने कहा कि पार्टी की युवा इकाई की अध्यक्ष पूर्व बर्द्धमान जिले के गलसी में प्रचार करेंगी।
कुनाल घोष ने कहा, ”उन्होंने जांच एजेंसी को भेजे पत्र में कहा है कि वह चुनावों के बाद उसकी जांच में सहयोग करने के लिए उपलब्ध रहेंगी।”
उन्होंने कहा कि सायोनी घोष ने ईडी के कहने पर करीब 530 पृष्ठों का दस्तावेज भेजा है।
इस महीने की शुरुआत में ईडी ने इसी मामले की जांच के संबंध में टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी को पूछताछ के लिए बुलाया था।
नौकरी के बदले धन घोटाले में पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी, उनकी कथित करीबी सहायक अर्पिता मुखर्जी और कई अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal