छह हजार से अधिक श्रद्धालुओं का एक और जत्था श्री अमरनाथ जी की पवित्र गुफा के लिए रवाना…

जम्मू, 05 जुलाई । जम्मू के आधार शिविर भगवती नगर से बुधवार सुबह 6,000 से अधिक श्रद्धालुओं का एक और जत्था श्री अमरनाथ जी की पवित्र गुफा के लिए रवाना हो गया। बुधवार सुबह बारिश के कारण छठा जत्था अपने तय समय से एक घंटा विलम्ब से निकला।
बुधवार सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 244 वाहनों के काफिले में कुल 6,107 श्रद्धालु जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से घाटी के लिए रवाना हुए। पहलगाम की ओर जाने वाले 3,929 श्रद्धालु 140 वाहनों के काफिले में रवाना हुए जबकि 2,178 श्रद्धालुओं को लेकर 104 वाहनों का एक और काफिला बालटाल आधार शिविर के लिए रवाना हुआ।
इसके साथ ही 30 जून से अब तक कुल 30,269 तीर्थयात्री जम्मू आधार शिविर से घाटी के लिए रवाना हो चुके हैं।
उल्लेखनीय है कि दक्षिण
कश्मीर में 3,888 मीटर की ऊंचाई पर स्थित श्री अमरनाथ गुफा की 62 दिवसीय वार्षिक तीर्थयात्रा 1 जुलाई को अनंतनाग जिले के पहलगाम और गांदरबल जिले के बालटाल के जुड़वां मार्गों से शुरू हुई और यह यात्रा 31 अगस्त को सम्पन्न हो जाएगी।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal