Tuesday , September 24 2024

भदोही में कांवड़िया ‘बोल बम’ के साथ योगी के जयकारे..

भदोही में कांवड़िया ‘बोल बम’ के साथ योगी के जयकारे..

भदोही, 06 जुलाई। भगवान भोलेनाथ के प्रिय माह सावन की शुरूआत के साथ ही कांवड़ यात्रा भी शुरू हो गई। कांवड़ियों के जत्थों का प्रयागराज से काशी की तरफ जाने का सिलसिला शुरू हो गया है। ऐसे में भदोही जिले की पुलिस कांवड़ियों की सेवा में पलके बिछाये खड़ी है। राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजर रहे कांवड़ियों की सेवा के लिए औराई में पुलिस पुष्प, फल, पानी व जरूरी दवाईयां लेकर खड़ी नजर आ रही है। भदोही पुलिस की सेवा देख हाईवे से गुजर रहे कांवड़ियों का जत्था बोल बम के जयकारे के साथ योगी-योगी के नारे लगाते देखे जा रहे हैं। बता दें कि गुरूवार की सुबह औराई सीओ यूपी सिंह दल-बल के साथ औराई के राष्ट्रीय राजमार्ग पर कांवड़ियों की सेवा करते देखे गए। पुलिस के जवान टोकरी में पुष्प लेकर गुजर रहे कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करते रहें। साथ ही फल-पानी व कुछ जरूरी दवाईयां भी सीओ के वाहन में मौजूद थे। प्रयागराज से काशी की तरफ जा रहे कांवड़ियों को जरूरत के सामान उपलब्ध कराये जा रहे थे। योगी की पुलिस की सेवा देख कांवड़िया बोल-बम हर-हर महादेव के जयकारे के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भी नारे लगाने लगे। कांवड़ियों की सेवा के लिए भदोही जिले की औराई पुलिस हाईवे पर उतरी है। कांवड़ यात्रा 4 जुलाई को शुरू हुई जो सावन माह के खत्म होने के साथ ही खत्म होगी। हर बार की तरह इस बार भी यात्रा में भारी संख्या में कांवड़ियों के शामिल होने की संभावना है। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने पहले से ही अधिकारियों को निर्देश दे दिए थे। अधिकारियों ने भक्तों की यात्रा को शांति से संपन्न कराने के लिए तैयारियां की हुई है। कांवड़ियों की सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए है।

सियासी मीयार की रिपोर्ट