अमेरिका में एक नाइटक्लब में गोलीबारी में नौ लोग घायल…
क्लीवलैंड, 10 जुलाई। अमेरिका के क्लीवलैंड शहर में एक नाइटक्लब में रविवार देर रात हुई गोलीबारी में नौ लोग घायल हो गए। संदिग्ध हमलावर फरार है। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक सूचना से पता चलता है कि देर रात करीब ढाई बजे वेयरहाउस डिस्ट्रिक्ट में संदिग्ध हमलावर ने लोगों के एक समूह पर गोलियां चलायी। यह घटना उस समय हुई जब क्लब बंद हो रहे थे।
क्लीवलैंड पुलिस विभाग के प्रमुख वायने ड्रमंड ने बताया कि 23 से 38 वर्ष की आयु के सात पुरुष और दो महिलाएं घायल हुई हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में से एक पुरुष की हालत गंभीर है जबकि बाकी मामूली रूप से घायल हैं। अधिकारी संदिग्ध की तलाश कर रहे हैं और इलाके में लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रहे हैं। पुलिस ने बताया कि गोलीबारी से पहले इलाके के किसी भी क्लब में झगड़े की कोई सूचना नहीं मिली है। मेयर जस्टिन बिब ने इसे ‘दुखद दिन’ बताते हुए कहा कि यह सही मायनों में न केवल क्लीवलैंड, न केवल ओहाया बल्कि पूरे देश में बंदूक की हिंसा की समस्या को दिखाता है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal